उरई----------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन बेतवा नदी में पिकनिक मनाने गए 25 वर्षीय युवक डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई जिससे थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों के द्वारा युवक के शव को शाम तक नदी से ढूंढ निकाला पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत पर पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का तो रो रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एट थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव निवासी विक्रम राजपूत (25) पुत्र प्रताप सिंह शुक्रवार सुबह गांव के 5-6 दोस्तों के साथ कोटरा थाना क्षेत्र के बेतवा नदी स्थित जागेश्वर धाम सलाघाट पर पिकनिक मनाने गया था। जहां दोपहर दो बजे सभी लोग नहाने के लिए नदी में उतरे तभी विक्रम गहरे पानी में पहुंचकर डूब गया। साथ गए युवकों ने विक्रम को डूबता देख शोर मचाया। जिससे मौके पर आसपास के लोग भी आ गए। वहीं सूचना पाकर कोटरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और नदी में डूबे युवक की तलाश शुरू की।
कुछ देर बाद ही युवक का शव नदी में मिल गया। कोटरा थाने के एसआई विनोद यादव ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि मृत युवक के परिजनों का रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मृतक दो भाई थे। जिसमें विक्रम बड़ा था। घर में रहकर खेती किसानी करता था। अभी उसकी शादी नहीं हुई थी। रिपोर्ट -आशीष पाठक
No comments:
Post a Comment