जालौन उरई-----------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन कानपुर में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की बदमाशों की गोली से शहीद हुए आठ पुलिस कर्मियों को कांग्रेसियों और सपाइयों ने श्रद्धांजलि दी। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर गुंडाराज को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
सपा के जिला पंचायत सदस्य दीपराज गुर्जर, सपा नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश यादव, महेंद्र कठेरिया, शबीउद्दीन आदि के नेतृत्व में गुर्जर कांप्लेक्स से गांधी चबूतरा तक भाजपा सरकार में बढ़ते गुंडाराज के खिलाफ नारेबाजी की गई। पार्टी नेताओं ने कहा कि प्रदेश में भय का माहौल बनता जा रहा है। सरकार को बर्खास्त किया जाए। इस दौरान मान सिंह पाल, सुनील पाल, भानु, राजपाल, अनुज यादव, अनुरुद्ध द्विवेदी, शिवम ओझा, जमालुद्दीन, महेश विश्वकर्मा, आकाश तिवारी आदि रहे। यूथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह यादव ने मुठभेड़ की सीबीआई जांच कराने की मांग की। दूसरी ओर कांग्रेस ने बदमाशों से मुठभेड़ में शहीद पुलिस जवानों को गांधी चबूतरे पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा ने शहीदों के परिजनों को मुआवजे के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकार नौकरी देने की मांग की। इस दौरान शहर अध्यक्ष रेहान सिद्दीकी, दीपांशु समाधिया, धीरेंद्र शुक्ला, राजीव नारायण मिश्रा,राजेश मिश्रा, संतोष ठाकुर, केके गहोई,सिद्धार्थ दिवोलिया, अरविंद सेंगर, संतराम नीलांचल, अमित पांडेय, अखिलेश चौधरी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment