पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाला 25000 का इनामी पुलिस के चुंगल में - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Friday, 3 July 2020

पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाला 25000 का इनामी पुलिस के चुंगल में

जालौन उरई-----------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन जालौन कोतवाली  पुलिस पर जानलेवा हमले का आरोपी एवं तार कटर गिरोह का सरगना 25 हजार का इनामी बदमाश कालपी पुलिस की गिरफ्त में सत्रह साल पहले पुलिस टीम पर जान लेेेवाा हमला कर फरार हो गया था। उस पर कानपुर और उन्नाव के थानों में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  जालौन एसपी डा.सतीश कुमार ने मीडिया के सामने मामले का खुलासा  करते हुए बताया कि कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के गज्जापुरवा गांव निवासी ओम प्रकाश उर्फ पप्पल ने अपने गिरोह के सात आठ लोगों के साथ अगस्त 2003 में कालपी पुलिस पर जानलेवा हमला किया था और फिर भाग निकला था, जबकि उसके साथी चोरी के करीब पांच लाख के तार व ट्रक के साथ पकड़े गए थे। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। ओम प्रकाश पिछले कुछ सालों से चंडीगढ़ की एक फैक्टरी में काम कर रहा था और कोरोना के चलते लॉकडाउन होने पर वह अपने घर आया था। मुखबिर की सूचना  पर एसपी ने अपनी कालपी पुलिस की टीम को सक्रिय किया था। सटीक सूचना पर सीओ राहुल पांडे, इंस्पेक्टर माणिकचंद्र और दरोगा रवि मिश्रा की टीम ने ओम प्रकाश को धर दबोचा  तलाशी के दौरान उसके पास से तमंचा और कारतूस भी मिले हैं। पुलिस ने ओम प्रकाश पर 25 हजार का इनाम भी रखा था।                       
पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश सन 2000 में कानपुर के कलक्टरगंज थाने से भी पकड़ा जा चुका है। उस वक्त भी उसके गिरोह के पास से चोरी का लाखों का तार और बम आदि बरामद हुए थे।
पूछताछ में ओम प्रकाश ने बताया कि फिलहाल वह अपराध की दुनिया से दूर था पर जब था तब वह पुलिस को अपना दुश्मन नंबर वन मानता था। यही कारण था कि वह और उसका गैंग हमेशा अपने साथ विस्फोटक लेकर चलता था।


No comments:

Post a Comment

Pages