जालौन उरई-------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन मामला जनपद जालौन के मुख्यालय उरई का है जहां पर एक परचून की दुकान रखे युवक का शराब के नशे में अपनी पत्नी से विवाद हो गया तेस में आकर युवक घर के कमरे में जाकर फांसी पर झूल गया जहां पर उसकी मौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन के सामने मोहल्ला बघोरा निवासी देवेंद्र सिंह परिहार (56) पुत्र अमर सिंह घर पर परचून की दुकान किए था। शनिवार रात दुकान बंद करने के बाद वह बाहर चला गया और थोड़ी देर बाद शराब के नशे में घर आया। परिजनों ने बताया कि शराब पीकर आने पर उसका पत्नी के साथ विवाद हुआ था। अनुमान है कि इसके बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी। जब परिजनों ने उसे फांसी पर लटका देखा तो कोहराम मच गया और पड़ोसी भी एकत्रित हो गए। सूचना पाकर जेल चौकी प्रभारी विजय द्विवेदी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट आशीष पाठक
No comments:
Post a Comment