बाइक सवार दो बदमाशों ने ने तमंचे की नोक पर किसान से की 70 हजार की लूट - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 6 July 2020

बाइक सवार दो बदमाशों ने ने तमंचे की नोक पर किसान से की 70 हजार की लूट

  जालौन उरई------------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19  कोरोना काल के चलते  जनपद जालौन के विकासखंड कादौरा गल्ला मंडी से मटर बेचकर घर लौट रहे किसान को रविवार को तमंचे के बल पर लूट लिया गया। बाइक सवार युवक मुंह पर मास्क लगाए थे। किसान बेटे के इंतजार में लोडर से उतर  कर स्टैंड पर खड़ा था, तभी वारदात  को अंजाम दिया गया। अपराधियों के भागने की दिशा में बेटे के साथ पीछा भी किया पर कोई सुराग नहीं लगा। सोमवार को थाना पहुंच तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की तलाश की जा रही है।

घटना से आपको अवगत कराते चला कि  जनपद जालौन के विकासखंड का दौरा के ताहरपुर गांव निवासी प्रमोद पाल को पैसों की जरूरत थी। जिसके लिए मटर बेचने उरई गल्ला मंडी गया था। वहां से मटर बिक्री के 70 हजार रुपये लेकर घर लौट रहा था। गांव के स्टैंड पर लोडर से उतरा और पास में खाली बोरियां होने की वजह से बेटे को फोन कर बुलाया। बेटे के इंतजार में खड़े प्रमोद के पास सफेद अपाचे बाइक से दो युवक पहुंचे और उसे घर छोड़ने को कहने लगे। जब वह नहीं बैठा तो जबरिया बैठाने की कोशिश की। मुंह पर मास्क लगा होने से प्रमोद दोनों में किसी को पहचान नहीं सका। शक होने पर पीछे हटा तभी पीछे बैठे युवक ने तमंचा निकाल लिया और धमकी दी। दूसरे युवक ने जेब को ब्लेड मार फाड़ दिया और रुपये निकाल भाग निकले।घटना से दहशत में खड़े प्रमोद का बेटा पहुंचा तो पूरी बात बताई। बेटे की बाइक से उस दिशा में पीछा भी किया, जिधर अपराधी भागे थे। कोई सुराग नहीं मिलने पर सोमवार को थाने में तहरीर दी। बाइक सवार युवकों द्वारा बुजुर्गों व अकेले ग्रामीण के साथ इस तरह की घटनाएं पहले भी की जा चुकी हैं। एक सप्ताह के अंदर दो लोगों को शिकार बनाया जा चुका है। लिफ्ट के बहाने रिटायर्ड शिक्षक के 20 हजार रुपये निकाल लिए थे और एक किसान के तीन हजार रुपये पार कर दिए थे। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है बहुत जल्द बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे

No comments:

Post a Comment

Pages