सरकारी उचित दर विक्रेता द्वारा अनियमितता बरतने पर तीन दुकानों पर लगा ग्रहण - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 6 July 2020

सरकारी उचित दर विक्रेता द्वारा अनियमितता बरतने पर तीन दुकानों पर लगा ग्रहण

जालौन उरई----------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते सरकार  राशन कार्ड धारकों व मजदूरों को निशुल्क राशन वितरण कर रही है वहीं पर कुछ कोटेदार सरकार के नियमों को पलीता लगा रहे हैं अनियमितता बरत रहे हैं ऐसा ही मामला जनपद जालौन में सामने आया है जहां पर प्रशासन ने  अनियमितत बरतने वाले तीन कोटेदारों से  जवाब मांगा जिसका उत्तर ना देने पर तीन दुकानों को निरस्त  कर दिया है नई दुकानों के  आवंटन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है राशन वितरण में की गई अनियमितता के मामले में निलंबित कोटेदारों द्वारा आरोपों के जवाब न देने पर एसडीएम ने तहसील क्षेत्र की तीन सरकारी उचित दर की दुकानों को निरस्त कर दिया। इनके स्थान पर नई दुकान के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जालौन तहसील क्षेत्र के गांव सहाव, दौनापुर व पंडितपुर में स्थित उचित दर की दुकानों पर कोटेदारों द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरतने, कार्डधारकों से निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये लेने एवं घटतौली किए जाने की शिकायतें एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला को मिली थीं। जिस पर उन्होंने पूर्ति निरीक्षक को कोटेदारों की जांच सौंपी थी। जांच में राशन वितरण में लापरवाही मिलने की पूर्ति निरीक्षक की रिपोर्ट पर कोटेदार संतोष कुमार सहाव, गायत्री देवी दौनापुर व विमलेश कुमार पंडितपुर की दुकानों को एसडीएम ने निलंबित कर आरोपों का जवाब देने का समय दिया था। निर्धारित अवधि बीतने के बाद भी कोटेदारों की ओर से आरोपों के संबंध में कोई जवाब न आने पर एसडीएम ने राशन की तीनों दुकानों को निरस्त कर दिया है। इस संदर्भ में पूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी ने बताया आरोपों का जवाब न देने पर तीनों दुकानों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। शीघ्र ही नई दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Pages