जालौन उरई ---------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर ने जिला पंचायतराज अधिकारी/समस्त खण्ड विकास अधिकारी/समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषदें/नगर पंचायतों को निर्देशित करते हुये बताया कि कोरोना वायरस के साथ ही साथ मानसून के आने के साथ ही अनेक वेक्टरजनित रोगो के संक्रमण की सम्भावनाए बढ़ जाने के ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र के द्वारा 30 जून 2020 द्वारा निर्देश दिये गये हैं। उन्होने बताया कि जनपद की समस्त नगर पालिका परिषदे/नगर पंचायते/उरई विकास प्राधिकरण उरई द्वारा शहरी क्षेत्रों में तथा ग्राम पंचायतों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों, नाले, नालियों की सफाई तथा निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। कहीं भी पानी का जमाव न रहे। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कूड़े का निस्तारण निर्धारित विधि के अनुसार ही हो। निर्धारित व्यवस्था के अनुसार छिड़काव व फागिंग की व्यवस्था किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। समस्त विभाग/कार्यालयाध्यक्ष/जनपद स्तरीय अधिकारी अपने कार्यालयों में सफाई का विशेष अभियान चलाकर सुनिश्चित करेगे कि सफाई व्यवस्था उच्च गुणवत्ता की हों। सफाई के उपरान्त कूड़ा सड़क या अन्य सार्वजनिक स्थान पर न फेंका जाए बल्कि निर्धारित स्थल पर बने कूड़ेदानों में ही डाला जाए। शौचालयों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा समस्त कार्यालयों का सेनेटाइजेशन नियमित रूप से सुनिश्चित किया जाए। जनपद ओ0डी0एफ0 घोषित हो चुका है अतः नगर विकास एवं पंचायतराज विभाग निरन्तर अनुश्रवण कर यह सुनिश्चित करेगे कि कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न करे तथा निर्मित समस्त शौचालय पूर्ण से क्रियाशील पूर्ण से क्रियाशील रहे। आरोग्य सेतु तथा आयुष कवच ऐप का डाउनलोड करने हेतु समस्त व्यक्तियों को प्रेरित किया जाए। आयुष विभाग द्वारा दिये गये बचाव के उपायों तथा सावधानियां का प्रचार-प्रसार करते हुए उनके पालन करने हेतु समस्त को प्रचार-प्रसार के माध्यम से अवगत कराया जाए। उन्होने बताया कि ऐसे परिवार जिनके आवास में सब्जी इत्यादि उगाने हेतु पर्याप्त जगह है, उन्हे अपने प्रयोग हेतु स्वयं सब्जी इत्यादि उगाने हेतु सलाह दी जाए तथा साथ ही उन्हे सहजन के पेड़ों को लगाने हेतु भी प्रेरित किया जाए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment