जालौन उरई ---------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वहीं डॉ अवधेश कुमार एएसपी के निर्देशन में राहुल पांडे के कुशल पर्यवेक्षण के मध्य नजर थाना प्रभारी कालपी व ज्ञान भारती चौकी की टीम ने मिलकर सफलता हासिल की जिसमें मुखबिर की सूचना पर ग्राम लोहार गांव के पास अवैध गांजा की तस्करी करने की फिराक में खड़े भरत कुमार पुत्र हरी सिंह निवासी पवई थाना जरिया जनपद हमीरपुर व मोहित सिंह पुत्र जीत सिंह ग्राम बमोरी थाना चुर्खी जनपद जालौन को अवैध 1 किलो 300 ग्राम व 850 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया बताया गया है कि भरत कुमार के विरूध पहले भी एनडीपीएस के दो मुकदमे कायम है मोहित के विरोध जनपद कानपुर व जालौन में 6 मुकदमे चल रहे हैं दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया व कानूनी कार्रवाई की उनके कब्जे से अबैध 2 किलो 150 ग्राम गाजा बरामद किया। रिपोर्ट आशीष पाठक भारत न्यूज़ नेशन24
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment