जालौन उरई------------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन विकासखंड जालौन दिनांक 5 जुलाई 2020 को खर्रा साधन सहकारी समिति लिमिटेड शहजादपुरा पर श्री प्रेमचंद्र पटेल सहायक आयुक्त निबंधक सहकारिता एवं हरिदास यादव एडीसीओ ने वृक्षारोपण किया जिसमें उपस्थित समिति के अध्यक्ष अबनीश प्रताप आँकिक विनय पांचाल सदस्य श्री राम तिवारी कल्लू डीडीसी राघव राम अच्छेलाल यागिक नारायण सिंह कुशवाहा एवम ग्राम के विष्णु ,ऋषभ,गोलू,छोटू,आदि लोग उपस्थित रहे जिसमें समिति के 120 पौधों का लक्ष्य पूरा किया वहीं पर श्री प्रेमचंद जी ने समिति के कर्मचारी को निर्देशित किया की किसानों को किसी तरह की असुविधा ना हो पाए उर्वरक का सीजन आने वाला है जिसमें डीएपी यूरिया आदि समिति पर उपलब्ध करें साथ ही बकाया वसूली पर प्रकाश डालते हुए एडीसीओ यादव जी ने कहा कि धीरे-धीरे करके बकाया की वसूली अधिक से अधिक बढ़ाएं एवं पौधों की भी देखभाल करते रहें उपस्थित किसानों ने बताया की खर्रा समिति पर लेन-देन करने में हम लोगों को कोई परेशानी नहीं होती है समय-समय पर वितरण वसूली हो जाती है जिससे सभी किसान खुश है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment