सिकरी हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार तीसरे के पीछे पड़ी पुलिस - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 6 July 2020

सिकरी हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार तीसरे के पीछे पड़ी पुलिस

जालौन उरई--------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन कोंच नदीगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने सिकरी बुजुर्ग हत्याकांड केे मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीसरा आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैै जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। गांव में तनाव को देेखतेे हुए कई थानों की पुलिस अभी भी गांव में डेरा जमाए है।


 आपको घटना से अवगत कराते चलें कि शनिवार की देर रात पत्नी से छेड़खानी का विरोध करने पर नदीगांव थाने के ग्राम सिकरी बुजुर्ग में प्रवासी मजदूर अरविंद दोहरेे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तीन  लोगों पर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर एसओजी और नदीगांव थानेे की संयुक्त टीम ने ग्राम बसीठ में दबिश देकर पुल के पास से हत्याकांड के मुख्य आरोपी दीपांशु गुर्जर और उसके साथी अवनेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। दीपांशु के पास से एक तमंचा 315 बोर तथा कारतूस बरामद हुए हैैं।
मामले का तीसरा आरोपी अंशू अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। आरोपियों को पकड़नेे वाली टीम में थाना प्रभारी नदीगांव रूपकृष्ण त्रिपाठी, एसआई केदारसिंह, एसआई जितेंद्र सिंह, एसआई प्रवीण कुमार, एसआई चंदन पांडे, सिपाही राजकमल, सौरभ प्रकाश तथा एसओजी के भूपेंद्रसिंह, श्रीराम प्रजापति, निरंजन सिंह व शैलेंद्रसिंह चौहान शामिल रहे। हत्या के बाद से ही गांव में फैलेे तनाव को देेखतेे हुए पुलिस अभी भी वहां डेेरा जमाए है। गांव की गलियां सूनी पड़ी हैं और दहशत के मारेे ज्यादातर लोग अपने घरों के भीतर हैं। नदीगांव के अलावा कोंच, कैलिया, कोटरा, रेंढर आदि थानों का पुलिस फोर्स गांव की गलियों मेें गश्त कर रहा है                                                                   रिपोर्ट आशीष पाठक भारत न्यूज़ नेशन 24

No comments:

Post a Comment

Pages