जालौन उरई---------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड माधौगढ़ के ग्राम में 2 वर्ष से ससुराल में रह रहे मजदूर की पत्नी से विवाद होने पर उसने पेड़ पर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव हरौली निवासी विष्णु कुमार सिंह उर्फ राव पुत्र रघुनाथ सिंह ने मई 2013 में पुत्री संदीपा की शादी द्वारका पुरी ग्वालियर, मध्य प्रदेश निवासी मनीष सिंह (33) पुत्र मुलायम सिंह जादौन से की थी। मनीष सिंह दो वर्ष से ससुराल में रह रहा था, वह अपने सालों ध्रुव व आकाश सिंह के साथ सूरत में रंगाई पुताई का काम करता था। वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण लॉकडाउन के चलते मनीष अपने सालों के साथ जून में हरौली लौट आया। वहीं पड़ोसियों में चर्चा है कि मनीष सिंह का पत्नी संदीपा से दो दिन से किसी बात पर झगड़ा हो रहा था।
अनुमान है कि उसी तनाव में मनीष ने गुरुवार शाम घर के पीछे खडे़ नीम के पेड़ पर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। देर रात पत्नी को कमरे में पति न मिलने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। पत्नी व परिजनों ने नीम के पेड़ पर मनीष के शव को लटकता देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की सास मुन्नी देवी, पत्नी संदीपा, पुत्र शालू (4), रीषू (2) का रो रो कर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment