जालौनउरई-------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने जनपद में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए 48 घंटे में एक बार फिर थानाध्यक्षो की तबादला एक्सप्रेस चलाएं कई थाना अध्यक्षों को इधर से उधर किया गया जिसमें मुख्य रूप से आटा थानाध्यक्ष जे पी पाल की कार्यप्रणाली को देखते हुए उनको सबसे बड़ी जिम्मेदारी सौप कर जनपद के मुख्यालय में सदर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी जे पी पाल इससे पहले आटा और उससे पहले माधोगढ़ रहे इनकी कार्य शैली इतनी अच्छी है कि डॉ सतीश कुमार ने सबसे बड़ी जिम्मेदारी आखिर जे पी पाल को ही दी अभी तक कोई धटना हुई और कुछ ही दिनों में अपराधी को पकड़ कर अधिकारी मीडिया के सामने लाकर कई खुलासे किए इनकी ऐसी कार्य शैली है कि अपराधी खुद व खुद इनका क्षेत्र छोड़ कर भाग जाता है उरई कोतवाली में आते ही सभी स्टाप समाज सेवियो ने औऱ ए एस पी अवधेश सिंह ने सभी लोगो ने माल्यानपर्ण कर जे पी पाल स्वागत किया अभी तक सदर कोतवाली का भार संभालें शिवगोपाल वर्मा जो कालपी भेजा गया है जिनका कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा सभी लोगो ने माल्याणपन कर उनकी विदाई की ,SP के P R O पद पर रहे अरुण तिवारी को कुठौंद का थाना प्रभारी बनाया गया और कालपी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया उरई कोतवाल शिवगोपाल वर्मा को कालपी का कोतवाल बनाया गया सुधाकर मिश्रा को कुठौंद से हटाकर आटा का थानाध्यक्ष बनाया गया ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment