मारने का कोई इरादा नहीं था मैं नहीं जानता था कि यह मर जाएगा - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 23 July 2020

मारने का कोई इरादा नहीं था मैं नहीं जानता था कि यह मर जाएगा

 

  उरई जालौन-------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड  महेवा चुर्खी थाना क्षेत्र के अंतर्गत  ग्राम चुर्खी जलालपुर में किसान की हत्या में आरोपित ने पुलिस के सामने गुनाह कबूल करते हुए कहा कि मैं नहीं जानता था यह मर जाएगा। कबूलनामे के बाद पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया जबकि उसके पिता को छोड़ दिया।

मंगलवार की रात को चुर्खी जलालपुर में खेत की रखवाली कर रहे किसान रामेश्वर दोहरे की हत्या कर दी गई थी। मृतक के भाई मुनेश ने बुधवार को ही पड़ोस के गांव अटरा कला निवासी श्याम जी पर हत्या का आरोप लगाते हुए चुर्खी थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने हत्या सहित अनुसूचित अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। गुरुवार को थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात को एक आवारा गाय उसके खेत में घुस गई थी, जिसको लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी। आरोपित ने कहा कि, मैंने रामेश्वर पर डंडे से वार कर दिया। जब वह गिर गया तो कुल्हाड़ी से मारा लेकिन वह नहीं जानता था कि रामेश्वर मर जाएगा। उसे जान से मारने का उसका कोई इरादा नहीं था। घटना के दिन पुलिस ने श्याम जी के साथ पिता को भी गिरफ्तार किया था। आरोपित को पुलिस ने जेल भेज दिया तथा पिता को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है।

No comments:

Post a Comment

Pages