ट्राला व जीप की टक्कर में महिला की मौत दो गंभीर रूप से घायल - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 23 July 2020

ट्राला व जीप की टक्कर में महिला की मौत दो गंभीर रूप से घायल

जालौनउरई-------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन  उरई जालौन मार्ग पर ग्राम कुकरगांव  के पास  एक ट्राला व जीत में     जोरदार टक्कर हो गई जहां पर एक युवती की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए  ग्रामीणों ने ट्रक चालक को दौड़ाकर पकड़ने के बाद पीटकर पुलिस को सौंप दिया। इलाकाई लोगों का आरोप है कि ट्रक चालक शराब के नशे में था।कोतवाली कोंच क्षेत्र के ग्राम लौना व हाल पता मोहल्ला रामनगर निवासी आकांक्षा उर्फ मुस्कान (19) पुत्री मनीष शुक्ला अपने मामा मनोज कुमार निवासी शहजादपुरा कोतवाली जालौन के साथ जीप में सवार होकर उरई आ रही थी। जीप में मनोज की बेटी प्रांजुल तिवारी (16) व भतीजा प्रहलाद (10) पुत्र पवन कुमार निवासी ग्राम शहजादपुरा भी थे। जब उनकी जीप शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुकरगांव स्थित शहजादपुरा मोड़ पर पहुंची तभी जालौन की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जीप में टक्कर मार दी। जिस ओर जीप में टक्कर लगी, उसी ओर आकांक्षा भी बैठी हुई थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसा देख वहां लोगों की भीड़ लग गई और वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आनन फानन में आकांक्षा व जीप में सवार घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर आकांक्षा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि जीप में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने आकांक्षा के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मौके से भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने पीछा करके पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। हादसे के कारण रोड पर कुछ देर के लिए जाम भी लगा रहा। पुलिस का कहना है कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
भांजी की जिद याद कर बिलखते रहे मामा
मामा मनोज कुमार ने रोते हुए बताया कि जब वे लोग घर से निकले थे तो आकांक्षा पीछे की सीट पर बैठी हुई थी। गांव से बाहर आते ही वह जिद करने करने लगी कि जीप में आगे की सीट पर बैठेगी, क्या पता था कि उसकी जिद ही उसकी मौत का कारण बन जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pages