47 वर्षीय महिला फांसी पर झूली- मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 4 October 2020

47 वर्षीय महिला फांसी पर झूली- मौत

 जालौन उरई---------:( रिपोर्ट -आशीष पाठक भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क )उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के नगरा गांव में महिला का शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नगरा निवासी रामकुमार की पत्नी मीरा (47) ने रविवार की सुबह पांच बजे जानवरों को भूसा डालने के बाद घर के कमरे में दुपट्टे से फांसी लगा ली। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतका के दोनों बच्चों मनोज व मानवेंद्र की शादी हो चुकी है।
एक बेटा व बहू ननिहाल नाहली में रहते हैं। वहीं सूचना पाकर पहुंचे मीरा के भाई ने बताया कि पिता कि एक माह पहले मृत्यु हो गई थी। मीरा अवसाद में रहती थी। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि मीरा के घर में कलह होती थी। वह कई दिनों से बीमार भी थी। थानाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा का कहना है अभी मायके पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Pages