एएसपी ने कोतवाली के अर्द्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों को निर्देश - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 4 October 2020

एएसपी ने कोतवाली के अर्द्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों को निर्देश

जालौन उरई-------: ( रिपोर्ट- आशीष पाठक भारत News Nation 24 नेटवर्क) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन तेजतर्रार अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह  ने कोतवाली के अर्द्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों को निर्देश दिए कि दो से ज्यादा शस्त्र रखने वालों की लिस्ट बनाई जाए। महिला अपराधों को गंभीरता से लें। शोहदों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें।
एएसपी डॉ. अवधेश सिंह ने रविवार को कोतवाली पहुंचे। सबसे पहले वह कोतवाली परिसर में रखे विभिन्न मुकदमों एवं लावारिस वाहनों को देखने के लिए पहुंचे। वहां लगभग दो सैंकड़ा वाहनों को देखकर उन्होंने उनका निस्तारण अथवा नीलामी कराने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने आरक्षी आवास एवं मैस का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने साफ सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। मालखाने में निरीक्षण कर शस्त्रों की साफ सफाई को देखा। इसके बाद उन्होंने दस्तावेजों का निरीक्षण किया। अंत में उन्होंने अधीनस्थों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि कोतवाली क्षेत्र में ऐसे शस्त्रधारकों की लिस्ट बनाई जाए जिनके पास दो से अधिक शस्त्र हैं।
ऐसे सभी शस्त्रधारकों के अतिरिक्त शस्त्रों के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाए। जिस पर कोतवाल रमेशचंद्र मिश्र ने बताया कि ऐसे 15 शस्त्रधारकों को चिन्हितकर अतिरिक्त शस्त्रों के निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एएसपी ने कहा कि महिला अपराधों को गंभीरता से लिया गए।
इस ओर किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। कोई शोहदा किसी लड़की को परेशान करता है तो तत्काल कड़ी कार्रवाई करें। जेल से छूटे और आदतन अपराधियों पर कड़ी नजर रखें। इस मौके पर सीओ विजय आनंद, कोतवाल रमेशचंद्र मिश्र, इंस्पेक्टर क्राइम विनय दिवाकर, एसएसआई आनंद सिंह, चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित, एसआई गंगासागर, रामनरेश, देशराज यादव, हेड मुहर्रिर शेरसिंह तोमर, कम्प्यूटर ऑपरेटर अमित यादव, पंकज गुप्ता, साक्षी आदि मौजूद रहे


No comments:

Post a Comment

Pages