जालौन उरई-------: (रिपोर्ट -विनय पांचाल भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क ) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने जनपद में तबादला एक्सप्रेस चलाई कानून व्यवस्था को लेकर शनिवार देर रात पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने उप 10 निरीक्षकों सहित 27 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर कर दिया। गोकुल सिंह को कुठौंद की हदरुख चौकी, एट की पिरौना चौकी में तैनात रहे दरोगा शीलवंत को रेंढ़र थाना, रामपुरा थाने में तैनात रहे दरोगा योगेंद्र शर्मा को एट की पिरोना चौकी भेजा गया है।
कुठौंद की हदरूख चौकी में तैनात रहे दरोगा दिव्य प्रकाश तिवारी को थाना चुर्खी, पुलिस लाइन में रहे दरोगा रसाल सिंह को चुर्खी, रामसनेही को जालौन, कोरोना सेल में रहे दरोगा हरि सिंह को आटा, कालपी की महमूदपुरा चौकी में तैनात रहे दरोगा सुनील कुमार सैनी को कैलिया भेजा गया जबकि लाइन हाजिर चल रहे दरोगा योगेश पाठक को कालपी की महमूदपुरा चौकी का प्रभारी बनाया गया।
इसके अलावा एसपी ने सिपाहियों में बच्चू सिंह व रामदास को पुलिस लाइन से डकोर, कालपी में रहे सिपाही आदर्श तिवारी को पुलिस लाइन, कुठौंद में रहे सिपाही कमलेश यादव को नदीगांव, सोमेश यादव को कुठौंद से पुलिस लाइन उरई कोतवाली में रहे सिपाही आकाश कुमार को कदौरा, चुर्खी में रहे सिपाही बृजेश यादव को पुलिस लाइन, पुलिस लाइन में तैनात ललित कुमार को माधौगढ़ भेजा गया है।
कालपी में रहे सिपाही राजीव कुमार को पुलिस लाइन, पुलिस लाइन में रहे सिपाहियों स्वदेश कुमार कुठौंद, बाबूलाल को कुठौंद, सूबेदार को कदौरा, विजय प्रताप को कदौरा, रिंकू चाहर, रामप्रसाद, सुनील कुमार और आशीष कुमार को जालौन भेजा गया है।
No comments:
Post a Comment