क्रेशर संचालक के पुत्र सहित चार की सड़क दुर्घटना में मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 4 October 2020

क्रेशर संचालक के पुत्र सहित चार की सड़क दुर्घटना में मौत

झांसी----------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद झांसी  के ओरछा थाना क्षेत्र के जिजौरा गांव निवासी क्रशर संचालक के पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इसके अलावा जनपद में हुए अन्य सड़क हादसों में भी बाइक सवार समेत तीन लोगों की जान चली गई। रविवार को चारों शवों का मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम हुआ। इस बीच मौके पर परिजन, नाते- रिश्तेदारों व शुभचिंतकों की भीड़ लगी रही।

ओरछा क्षेत्र के जिजौरा गांव निवासी क्रशर संचालक मलखान राय के राम व शिवम दो पुत्र हैं। राम सदर बाजार में एक होटल का संचालन करता है, जबकि शिवम (22) इंदौर में पढ़ाई करता था। उनका एक घर चित्रा चौराह के पास एक होटल के पीछे व दूसरा भगवंतपुरा के पास मून सिटी के पास बना है। आमतौर पर वह परिवार के साथ चित्रा चौराहा के पास रहते है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण वह कुछ महीनों से मून सिटी के पास रहने लगे। कोरोना के कारण शिवम इंदौर से झांसी आ गया था। शनिवार की रात वह अपने एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था। रात करीब साढ़े नौ बजे जब वह कार से घर लौट रहा था, तभी मून सिटी के पास तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने उनकी कार में टक्कर मार दी। बस कार पर चढ़ती चली गई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। शिवम कार में ही दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद बस में बैठी सवारियां, चालक व सहचालक मौके से भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। तब तक शिवम की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
इधर, शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दासना गांव निवासी भगवान सिंह (43) पुत्र हरदयाल पीडब्लूडी कार्यालय मोंठ में कार्यरत थे। वे शनिवार को बम्हरौली में रहने वाले अशोक कुशवाहा के साथ मोटर साइकिल से झांसी वेतन निकालने आए थे। गांव लौटते समय चिरगांव क्षेत्र के पास हाइवे पर उनको अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां पर भगवान सिंह को मृत घोषित कर दिया गया।
उधर, जालौन के कोटरा गांव निवासी घनश्याम रजक (47) मोहल्ले में रहने वाले तेज सिंह के साथ शनिवार को मेडिकल कॉलेज आए थे। वे मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपने समधी को देखने आए थे। जब वे वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी चिरगांव क्षेत्र के गुलारा के पास उनको दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया। इसी तरह रविवार की सुबह बरुआसागर के कंपनी बाग के पास रहने वाले रामकुमार कुशवाहा (24) जतारा जा रहे थे। सकरार के निकट उनको दूसरे वाहन चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment

Pages