सड़क दुर्घटना में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 4 October 2020

सड़क दुर्घटना में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत

जालौन कोंच--------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पनयारा और भदारी के बीच बुलेरो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर कोतवाल इमरान खान पहुंचे और दोनों शवों को कोंच सीएचसी लाया गया।दोनो बाइक सवार आपस मे चचेरे भाई थे। सूचना मिलने पर दोनो ही परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि बाइक चलाने वाला युवक हेलमेट लगाए था लेकिन टक्कर इतनी तेज थी कि हेलमेट भी टूट गया।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात 8 बजे के आसपास कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम करयावाली निवासी चचेरे भाई दिनेश (32) पुत्र नारायण दास प्रजापति तथा रामकिशोर (30) पुत्र मंगली प्रसाद उरई से गांव लौट रहे थे तभी ग्राम पनयारा व भदारी के बीच उनकी बाइक में सामने से बुलेरो ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बाइक सवार दोनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस को बुलाकर दोनों को कोंच सीएचसी भिजवाया। सूचना पर मृतकों के परिजन भी आ गए थे। जिनका रो रो कर बुरा हाल है। मृतक दिनेश अपने पिता की इकलौती संतान थी। दोनों के दो दो बच्चे हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages