जालौन निवासी 21 वर्षीय युवक का शव फफूंद स्टेशन पर मिला - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 21 February 2021

जालौन निवासी 21 वर्षीय युवक का शव फफूंद स्टेशन पर मिला

 जालौन उरई-------:( रिपोर्ट- शिवबालक सिंह राजावत भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड माधौगढ़ गढिया निवासी युवक मां से बहन के घर जाने की बात कह शुक्रवार दोपहर घर से निकला। शनिवार की सुबह फफूंद रेलवे स्टेशन के पास उसका शव मिला। पुलिस ने मोबाइल की मदद से परिजनों को मौके पर बुलाया तो उन्होंने शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। रविवार सुबह शव गांव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।
गोहन थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया निवासी अरुण राठौर (21) पुत्र परशुराम शुक्रवार दोपहर मां माया देवी से बड़ी बहन कल्पना हाल निवास माधौगढ़ के घर जाने की बात कहकर बाइक से निकला। कल्पना के घर बाइक खड़ी कर दोस्त के यहां जाने की बात कहकर वह बहन के घर से निकल गया। शनिवार सुबह फफूंद रेलवे स्टेशन के पास शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मोबाइल फोन से परिजनों को फफूंद बुलाया।
मृतक के ताऊ गोपीचरन ने अरुण को पहचान लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। रविवार सुबह अरुण का शव देख घर में कोहराम मच गया। पुत्र की मौत सुन मां माया देवी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। तीन बहनों में रूबी, कल्पना व अभिलाषा में अकेले भाई अरुण की मौत ने परिवार सहित गांव के लोगों को झकझोर दिया है। मृतक के पिता परशुराम अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं। छोटी बहन अभिलाषा भाई की मौत से सदमे में चली गई है। परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है। परिजन यह भी नहीं बता पा रहे कि युवक वहां कैसे पहुंच गया

No comments:

Post a Comment

Pages