जालौन उरई --------:(रिपोर्ट -अतुल शास्त्री भारत News Nation 24 )उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के एट मैं अंतिम संस्कार करने जा रहे ग्रामीणों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। लोग शव छोड़ कर भागते नजर आए। वहीं कुछ लोगों ने नहर में कूदकर जान बचाई। मधुमक्खियों के हमले से लगभग 50 लोग घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया। वहीं हमले के बाद कुछ परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एट थाना क्षेत्र के गांव सेवड़ी के रहने वाले ओमप्रकाश की वृद्ध मां का रविवार की सुबह निधन हो गया था। देर शाम परिजन, रिश्तेदार के साथ शव का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। जैसे ही शव यात्र शमशान घाट के पास पहुंच, तभी वहां लगे पेड़ से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। वहां भगदड़ मच गई और लोग शव छोड़कर इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोगों ने पास से निकली नहर में कूद कर बचने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मधुमक्खियों ने करीब 50 लोगों को घायल कर दिया।मधुमक्खियों के हमले से राजेंद्र यादव, गोविंद दाऊ, रामप्रसाद, जाहर सिंह, बल्लू, हेमंत, जागेंद्र सिंह, मोहर सिंह, लाखन सिंह, घनश्याम, भूरे, साहब सिंह, सूरज यादव, करन सिंह, प्रताप कोटेदार सहित आधा सैकड़ा लोग घायल हो गए। मधुमक्खियों के शांत होने के बाद घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। सोनू पटेल निवासी जालौन की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।
No comments:
Post a Comment