अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांव में ही कराया जा रहा बुआ-भतीजी का अंतिम संस्कार - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 18 February 2021

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांव में ही कराया जा रहा बुआ-भतीजी का अंतिम संस्कार

लखनऊ  ----------: (रिपोर्ट - जेपी द्विवेदी भारतNews Nation24  सरकार क्राइम  रोकने की लाख कोशिश कर ले पर  क्राइम  रुकने का नाम नहीं ले रहा है वहीं  उत्तर प्रदेश उन्नाव के असोहा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुआ भतीजी का अंतिम संस्कार उन्हीें के खेत में कराया जा रहा है। इस दौरान पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। 
कमिश्नर रंजन कुमार, आईजी लक्ष्मी सिंह, डीएम रवींद्र कुमार, एसपी आंनद कुलकर्णी भी उस जगह पर मौजूद हैं जहां दोनों का अंतिम संस्कार होना है। राजनीतिक दलों के प्रदर्शन और हंगामे की संभावना को देखते हुए पूरे गांव और गांव को जाने वाले सभी रास्तों पर भारी पुलिस तैनात कर दिया गया है
उन्नाव में असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में दोनों किशोरियों की मौत जहर से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। विसरा सुरक्षित कर फोरेंसिक लैब में जहर की जांच कराई जाएगी। मृतक किशोरियों के शरीर पर एक भी चोट के निशान नहीं मिले हैं। हाथ-पैर बांधे जाने के साक्ष्य न तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आए हैं और न ही पुलिस की जांच में। दिनभर गांव में नेताओं का तांता लगा रहा।
बता दें कि गुरुवार शाम शवों को दफनाने के लिए गड्ढे खोदने के लिए बुलाई गई जेसीबी का रास्ता ग्रामीणों ने रोक दिया था। जिससे देर शाम तक दोनों किशोरियों का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका था। घटना में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गांव निवासी काजल (16) अपनी चचेरी बहन रोशनी (14) और भतीजी कोमल (12) के साथ बुधवार दोपहर तीन बजे खेतों से चारा लेने गई थीं।
बुधवार शाम साढ़े छह बजे तीनों खेतों में बदहवास हालत में पड़ी मिलीं थीं। सीएचसी में डॉक्टरों ने काजल और कोमल को मृत घोषित कर दिया था। रोशनी की सांसे चलते हुए कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने गुरुवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ कि किशोरियों की मौत जहर से हुई है।किशोरियों के शरीर पर किसी भी तरह की आंतरिक या बाहरी चोट नहीं पाई गई। चूंकि फोरेंसिक रिपोर्ट से जहर के बारे में पता चलेगा इसलिए विसरा सुरक्षित किया गया है। उधर, गांव में पीएसी और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। काजल के पिता सूरज ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।


No comments:

Post a Comment

Pages