ट्रक में पीछे से घुसी कार उड़े परखच्चे दो युवतियों सहित चार की मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Friday, 19 February 2021

ट्रक में पीछे से घुसी कार उड़े परखच्चे दो युवतियों सहित चार की मौत

लखनऊ -------:(रिपोर्ट- जेपी दुबेदी भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। थाना राया क्षेत्र में मथुरा-अलीगढ़ मार्ग पर कोयल रेलवे फाटक के पास ट्रक में पीछे से कार घुस गई। हादसे में कार सवार दो युवतियों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कार सवार लोग बदायूं जिले के रहने वाले थे। ये लोग राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने जा रहे थे। अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर कोयल रेलवे फाटक के पास इनकी कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार रोहित (18), सिमरन (20), काजल (15) और मनीष की मौत हो गई है
जबकि नीलम, प्रभाकर और कार चालक अमरपाल सिंह घायल हुए हैं। सूचना पाकर पहुंची राया थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों के सूचना दे दी है। ट्रक को कब्जे में लिया है। जांच की जा रही है। 
ट्रक से टकराने के बाद कार बुरी क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे माना जा रहा है कि कार की रफ्तार तेज रही होगी। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला था। इनमें चार लोग दम तोड़ चुके थे। हादसे के बाद स्थानीय घटनास्थल पर पहुंचे, वे मंजर देखकर सहम गए। 



No comments:

Post a Comment

Pages