ट्रैफिक पुलिस ने पुलिसकर्मी का काटा चालान कोविड-19 के गाइडलाइन का नहीं कर रहा था पालन - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 10 April 2021

ट्रैफिक पुलिस ने पुलिसकर्मी का काटा चालान कोविड-19 के गाइडलाइन का नहीं कर रहा था पालन

जालौन उरई -------:(रिपोर्ट -अतुल शास्त्री भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण कोविड-19 को मद्देनजर रखते कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन हुआ सख्त, मास्क नहीं पहनने पर एक पुलिसकर्मी का कटा चालान जनपद जालौन उर‌ई- जिले भर में बेहद तेजी से बढ़ते करोना मामलों को देखते हुए प्रशासन बेहद सख्त हो गया है।
पिछले लगभग 2-3 दिनों से शहर भर में मास्क न पहनने वालों का चालान काटा जा रहा है। इसी के चलते एक पुलिस कर्मी का मास्क न पहनने पर चालान काट दिया गया।
प्रशासन ने सख्ती से कहा है कि अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर निकले तो मास्क जरुर पहने।

No comments:

Post a Comment

Pages