उरई जालौन----------:रिपोर्ट- शिव सिंह सेंगर भारत News Nation 24 उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के कालपी बबीना जिला पंचायत सीट पर चुनाव प्रचार में कोविड गाइड लाइन का पालन न करने पर सपा नेता व उनके परिवार के चार लोगों पर कोतवाली पुलिस ने कोविड-19 के निर्देशों का उल्लघंन करने की कार्रवाई की है। उनके पास से बरामद दो चार पहिया वाहनों व एक बुलेट मोटर साइकिल को एमबी एक्ट में सीज कर दिया गया है।
बबीना जिला पंचायत सीट पर सपा नेता निर्दोष यादव चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं। वह सपा से टिकट मांग रहे हैं। अभी इस सीट पर सपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि बरही बम्बा के पास निर्दोष यादव, विजय सिंह यादव, हरिमोहन यादव, राम श्याम यादव, अतर सिंह समेत पांच लोग बोलेरो व अन्य गाड़ियों से घूम रहे थे। कोई भी मास्क नहीं लगाए था। गाड़ियों पर झंडा लगाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, वे लोग कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन कर रहे थे। उधर क्षेत्र में यह भी चर्चा है कि गाड़ियों को पुलिस बीती रात सपा नेता के घर से उठा लाई है। बताया जा रहा है कि बबीना सीट पर हाईवे पर सपा नेताओं का काफिला जिले के अफसरों की निगाह में आ गया था। इसके बाद कार्रवाई की गई है।
No comments:
Post a Comment