तालाबों की जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए ग्राम पंचायतों में चला अभियान - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Wednesday, 27 April 2022

तालाबों की जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिए ग्राम पंचायतों में चला अभियान

जालौन कदौरा------:( ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन मुख्यमंत्री के आदेश पर ग्राम पंचायतों में तालाबों को कब्जा मुक्त कर उनकी खोदाई के लिए डीएम प्रियंका निरंजन ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। ताकि बरसात के समय पानी एकत्रित किया जा सके।

बुधवार को सीडीओ डॉ. अभय कुमार श्रीवास्तव ने ब्लाक क्षेत्र के ग्राम कुसमरा बावनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य कर रहे श्रमिकों से बात कर उनकी समस्याओं के निस्तारण के निर्देश बीडीओ को दिए। उन्होंने मौके पर पानी की व्यवस्था के लिए घड़े रखवाने के लिए कहा। कुसमरा बावनी के बाद बागी गांव स्थित तालाब को देखा। यहां खोदाई कार्य प्रारंभ न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने तालाब की खोदाई में हो रही समस्या को जल्द दूर करने के निर्देश दिए। प्रधान राजबहादुर ने बताया कि तालाब के पास कब्रिस्तान होने के कारण दिक्कतें आ रही हैं। इसकी सूचना लेखपाल को दी है। सीडीओ ने कहा कि कदौरा ब्लाक में 11 तालाबों की खोदाई होगी। अभी चार तालाबों में कार्य शुरू नहीं हुआ है। इसे जल्द शुरू कराएं। इस दौरान बीडीओ अश्वनी कुमार, सचिव जगत नारायण आदि मौजूद रहे।अधूरे काम हफ्ते भर में पूरे कराने के निर्देश
माधौगढ़। खंड विकास कार्यालय के परिसर पर बीडीओ दीपक यादव ने सचिवों व तकनीकी सहायकों के साथ बैठक की। गांव में हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी लेकर अधूरे पड़े कार्यों को एक सप्ताह के अंदर कराने के निर्देश दिए। बीडीओ ने कहा कि हर न्याय पंचायत स्तर पर गोशालाओं का विस्तार होना है। जहां एक टिन शेड लगा है, वहां पर दो शेड लगाए जाएंगे। अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत नरेगा से तालाबों की जल्द खोदाई कराई जाए। इस दौरान एडीओ पंचायत छेदालाल, सचिव देवेंद्र, प्रवीण रत्नम, इंद्रपाल सिंह, हेमंत वर्मा आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Pages