कोंच जालौन----------:( रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के कस्बा कोंच में आठ वर्षीय मासूम बच्ची का शव संदिग्ध हालात में फांसी पर लटका मिला। घर पहुंचे परिजनों ने शव देखा तो चीखपुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चलेगीप्राप्त जानकारी के अनुसार आपको घटना से अवगत कराते चलें कि जनपद जालौन के कोच कोतवाली कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरौदा कलां निवासी शत्रुघ्न की आठ वर्षीय पुत्री वर्षा का शव बुधवार की सुबह कमरे में लगी लोहे की खिड़की से दुपट्टे से लटका मिला। पत्नी के साथ खेत पर गया शत्रुघ्न जब वापस घर आया तो बेटी का शव फांसी पर लटका देख उसके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। परिजनों ने बताया कि एक भाई व पांच बहनों में वह तीसरे नंबर की थी। दो वर्ष पहले ही उसकी एक बहन की खेत में बकरी चराते समय संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पुलिस का कहना है कि परिजन मौत की कोई वजह नहीं बता पा रहे है न ही अभी तक तहरीर दी है।
Wednesday, 27 April 2022
![](https://1.bp.blogspot.com/-7Kd9qaiRHuA/WaEtZyc70TI/AAAAAAAADsA/7WUYBVoY-UwwjdEP3kDFPvH9htN0dDKgQCLcBGAs/s1600/demo-image.jpg)
8 वर्षीय मासूम का शव फांसी पर झूलता मिला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment