मां की हालत गंभीर पिता का टूटा हाथ जालौन /कोंच-------: ब्यूरो रिपोर्ट (भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी धीरेंद्र ने आरोप लगाया है कि 23 मई को विनोद वर्मा, ब्लाक प्रमुख और कई अन्य लोगों ने घर में घुसकर मां और पिता से मारपीट की। मारपीट में घायल मां का इलाज झांसी में चल रहा है। उनकी हालत गंभीर है। मारपीट में पिता का भी हाथ टूट गया है। धीरेंद्र ने आरोप लगाया कि ब्लाक प्रमुख के पति विनोद वर्मा ने छोटे भाई के खिलाफ छेड़खानी का एक झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। उसने पुलिस से इस मामले की शिकायत की थी। इसी रंजिश में विनोद वर्मा और ब्लाक प्रमुख रानी देवी और कई अन्य लोग उसके घर में घुस आए। भाई नीरज की तलाश करने लगे। भाई के न मिलने पर मां गुड्डी देवी को बुरी तरह पीटा। शोरगुल सुनकर बचाने आए पिता के साथ भी मारपीट की, जिससे हाथ टूट गया। इस संबंध में कोतवाल बलिराज शाही का कहना है कि शिकायत मिल गई है। ब्लाक प्रमुख और उनके पति और दो अन्य पर मामला दर्ज किया जा रहा है। वहीं एक अन्य मामले में कोंच विकास खंड की ग्राम पंचायत गेंदोली के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि चकरोड पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है। कब्जा करने वालों के दबाव में राजस्व कर्मी चकरोड की पैमाइश नहीं कर रहे हैं। यह आरोप उन्होंने सीएम को भेजे शिकायती पत्र में लगाया है। गेंदोली के ग्राम पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह, चंद्रशेखर, रामभरोसे, अनीता देवी आदि ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजकोंच------: फास्ट फूड का काम करने वाले एक युवक ने करीब 12 युवकों पर उसे अगवा कर मोक्ष धाम पर ले जाकर लाठी डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए हरीश निवासी गांव अंडा ने बताया कि वह शादी समारोहों में फास्ट फूड बनाता है। सोमवार की सुबह करीब 10 बजे वह कुंवर पैलेस में था तभी मोहल्ला गांधीनगर निवासी सात-आठ लोग मौके पर आए और उसे उठाकर मां सिंह वाहिनी मंदिर के पास स्थित मोक्ष धाम पर ले गए। वहां गाली गलौज कर लाठी डंडों से पीटा। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। उन लोगों ने उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।
Tuesday, 31 May 2022
![](https://1.bp.blogspot.com/-7Kd9qaiRHuA/WaEtZyc70TI/AAAAAAAADsA/7WUYBVoY-UwwjdEP3kDFPvH9htN0dDKgQCLcBGAs/s1600/demo-image.jpg)
दंपति ने लगाया ब्लाक प्रमुख के पति पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment