राशन कार्ड सत्यापन प्रक्रिया शुरू - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Tuesday, 31 May 2022

राशन कार्ड सत्यापन प्रक्रिया शुरू

उरई-------: (रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन आपको अवगत कराते चलें कि राशनकार्ड सरेंडर करने का काम भले ही बंद हो गया पर अपात्रों के सत्यापन का काम तेज हो गया है। राशनकार्ड सत्यापन के लिए जिल में जितनी राशन वितरण केंद्र हैं उतनी ही टीमें बनाईं गईं हैं। ये टीमें राशनकार्ड धारकों का सत्यापन करेंगी। अपात्र मिलने पर उनका राशनकार्ड निरस्त कर दिया जाएगा और नए पात्रों का चयन करेंगी। टीमों को हिदायत दी गई है कि नए राशनकार्ड बनाने से पहले पात्रों की गहराई से जांच कर लें।जिले में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कुल 768 राशन की दुकानें हैं। हर राशन की दुकानों के लिए टीम बनाई गई है। टीम में संबंधित क्षेत्र के लेखपाल और सचिव की ड्यूटी लगाई गई है। ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ को नोडल बनाया गया है शहरी क्षेत्र में ईओ नोडल अधिकारी होंगे। जिले में अंत्योदय योजना के 37,766 राशनकार्ड हैं। पात्र गृहस्थी के 2,61,215 राशनकार्ड धारक हैं। पिछले दिनों ढाई हजार राशनकार्ड सरेंडर हुए हैं। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सानंत कुमार ने बताया कि घर-घर सत्यापन का काम शुरू हो गया है। यह एक महीने चलेगा।.                       राशनकार्ड पात्रता के लिए शर्तें
भिक्षावृत्ति, घरेलू कामकाज, जूते चप्पल की मरम्मत करने वाले, फेरी, खोमचे, रिक्शाचालक, कुष्ठ, एड्स रोगी, अनाथ, कुली, पल्लेदार, भूमिहीन मजदूर, परित्यक्ता महिलाएं, ऐसे परिवार जिनका मुखिया निराश्रित, महिला, दिव्यांग और मानसिक रुप से बीमार और परिवार में कोई बालिग पुरुष न हो, आवासहीन परिवार, किन्नर और शहरी क्षेत्र में तीन लाख और ग्रामीण क्षेत्र में दो लाख रुपये से अधिक आय न हो, ऐसे लोग ही पात्र गृहस्थी के अंतर्गत राशनकार्ड के लिए पात्र होंगे। जबकि अति गरीबों को अंत्योदय राशनकार्ड का लाभ दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Pages