उरई /जालौन---------: (ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन जनपद में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला सहित सात गंभीर रूप से घायल शहर कोतवाली क्षेत्र के जालौन रोड में मंगलवार को रेंढर थाना क्षेत्र के डीहा गांव निवासी रवींद्र द्विवेदी (49) पत्नी निशा (46) और जगदीश (65) निवासी खकसीस की बाइक में कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपती सहित तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने आननफानन में घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घायलों ने बताया कि वह गांव से उरई आ रहे थे। बाइक चालक हेलमेट लगाए था।उधर, कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर-मदारीपुर मार्ग के सोहरापुर गांव के पास मंगलवार की सुबह बैरई निवासी विमल सिंह (40) कार से कालपी जा रहे थे। रास्ते में ट्रैक्टर और कार में टक्कर हो गई। टक्कर से कार बीस फीट दूर खंती में जा गिरी। हादसा देख आसपास मौजूद लोगों ने कार में फंसे चालक विमल को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। गुढ़ाखास निवासी ट्रैक्टर चालक व उसका एक अन्य साथी भी घायल हो गया। इसी तरह कुठौंद थाना क्षेत्र के जालौन-औरैया हाईवे पर शंकरपुर के पास मंगलवार को डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मयंक पोरवाल (24) निवासी मदारीपुर घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। बाइक चालक हेलमेट लगाए था। वहीं टक्कर मारने वाला डंपर चालक डंपर सहित मौके से भाग गया।
Tuesday, 31 May 2022
![](https://1.bp.blogspot.com/-7Kd9qaiRHuA/WaEtZyc70TI/AAAAAAAADsA/7WUYBVoY-UwwjdEP3kDFPvH9htN0dDKgQCLcBGAs/s1600/demo-image.jpg)
सड़क दुर्घटनाओं में महिला सहित सात गंभीर रूप से घायल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment