उरई /जालौन------: (रिपोर्ट- विनय पांचाल भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन आज JDC बैंक जनपद जालौन में वेतनमान रिवीजन को लेकर सभी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया कार्य जालौन डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव लि० उरई, जालौन द्वारा वेतनमान को लेकर आज से अपना आन्दोलन शुरु किया गया। जिसमे शाखा प्रबन्धक उरई मुख्यालय राकेश श्रीवास्तव,शशि मिश्रा,शैलेन्द्रसिंह,रामनरेश,दुष्यन्त, राजीव मौर्या, संजीव सुक्ला, मनीष आदि लोग शामिल रहे।आज प्रथम दिन समस्त कर्मचारियो द्वारा विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर कर वर्क टू रूल के आधार पर कार्य किया जा रहा है।
जालौन डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव लि० उरई, जालौन के समस्त कर्मचारियों के द्वारा वेतनमान रिवीज़न को लेकर आज 27.06.2022 से अपना आन्दोलन शुरु किया गया। दिनांक 01.07.2022 तक यह आंदोलन सतत चलेगा। मंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 01.04.2021 से सभी कर्मचारियों का वेतन रिवीज़न लम्बित है जिस पर बैंक द्वारा कोई भी कर्मचारी का वेतन रिवीज़न नहीं किया गया जिससे टू रूल के आधार पर कार्य किया जा रहा है।जिसमे दो जुलाई को सभी कर्मचारी अवकाश पर रहेंगे साथ ही कोंच शाखा से देशदीपक,वीरू,महाराज सिंह,महेश,ब्रजबिहारी,शाखा नदीगांव से विवेक निगम,कदौरा से प्रदीप श्रीवास्तव,रामस्वरूप,सुधीर,आदि इस मुहिम में शामिल रहे
No comments:
Post a Comment