उरई /जालौन---------: (रिपोर्ट -वीरेंद्र सिंह चौहान भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन जिला चिकित्सालय सदर उरई में चल रहे मरीजों के मैस का बुरा हाल है मैच में बनाए जा रहे भोजन को मरीज बेबस होकर खाने को मजबूर है जबकि प्रदेश व देश की सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति सजगता के साथ करोड़ों रुपया खर्च कर रही है लेकिन उरई जिला चिकित्सालय मैं संचालित रसोईघर के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं यहां के ठेकेदार अरविंद कुमार द्वारा ना मैं न्यू के आधार पर भोजन दिया जा रहा है और ना समय का ध्यान रखा जा रहा है मरीजों के लिए जो मैं न्यू उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है उसका 1% भी पालन नहीं किया जा रहा है जिला चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ लिपिक धीरेंद्र राठौर की मनमानी और ठेकेदार की दबंगई मरीजों पर भारी पड़ रही है इस संबंध में जब जिला चिकित्सा अधीक्षक अविनेश वनोघा से बात की गई उनका कहना है कि अगर मानक विहीन भोजन मरीजों के लिए नहीं दिया जा रहा है तो यह बेहद शर्मनाक बात है और अब बात संज्ञान में आई है तो हम खुद निरीक्षण कर इसकी गुणवत्ता पर ध्यान देंगे और संबंधित एनआरएचएम के बाबू वाह जिला अस्पताल में चल रहे रसोईघर के प्रभारी बनाए गए डॉग एके पांडे इसके पूर्ण रूप से जिम्मेदार है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment