खड़े ट्रक में डंपर ने मारी टक्कर चालक व खलासी की मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 19 June 2023

खड़े ट्रक में डंपर ने मारी टक्कर चालक व खलासी की मौत

उरई /जालौन------: ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24 उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन जालौन जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर किनारे खराब खड़े ट्रक में पीछे से डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में घायल डंपर चालक व खलासी (हेल्पर) गंभीर घायल हो गए। अस्पताल से जाते समय रास्ते में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आपक घटना से अवगत कराते चलें कि मौरंग लदा एक डंपर चित्रकूट से औरैया की ओर जा रहा था। शनिवार की सुबह चार बजे तेज रफ्तार डंपर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर खराब खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गया। भीषण हादसे में डंपर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। चालक व खलासी दोनों केबिन में फंस गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से केबिन में फंसे डंपर चालक मैनपुरी जनपद के थाना करहल के तोरका निवासी ऋषि यादव (26) पुत्र उदयवीर व खलासी लवकुश यादव पुत्र विश्राम सिंह को बाहर निकाला गया। उपचार के लिए सीएचसी ले जाते समय रास्ते में दोनों की मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment

Pages