हमीरपुर------: (रिपोर्ट भारतNews Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद हमीरपुर यूपी के हमीरपुर जिले में एक मामला सामने आया है जहां पर युवक का आपराधिक प्रवृति का होने पर लड़की पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। जिस पर युवक सोशल मीडिया पर उसे बेवफा बताते हुए बदनाम कर रहा है। वहीं कहीं दूसरी जगह शादी न होने देने की धमकी भी दे रहा है। युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर दी है। नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी के लिए महोबा के बिलबई में एक लड़का देखा।लड़की दिखाने के बाद शादी की बात बढ़ाने से पहले लड़के के बारे में जानकारी ली। पता चला लड़के के खिलाफ हत्या व लूट का मुकदमा दर्ज है। वहीं वह शराब व जुए का भी लती है। लड़के के पिता ने 28 बीघा जमीन बताई थी जबकि उनके पास एक भी बीघा जमीन नहीं है। बताया लड़के का आपराधिक इतिहास व बुरी आदतों की वजह से अपनी बेटी का रिश्ता करने से मना कर दिया।आरोपी लड़का व उसके परिजन जबरन रिश्ता करने का दबाव बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पुत्री को बेवफा लिख कर बदनाम किया जा रहा है। बेटी का कहीं भी रिश्ता करते हैं तो आरोपी व उसके परिजन रिश्ता नहीं होने दे रहे। 23 जून को लड़के ने फोन कर उनकी पुत्री को जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल भरत कुमार ने कहा मामले की जांच करा कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment