जिले में हाईस्कूल का 85.6 और इंटरमीडिएट में 77.23 फीसद रहा परीक्षा परिणाम - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 27 June 2020

जिले में हाईस्कूल का 85.6 और इंटरमीडिएट में 77.23 फीसद रहा परीक्षा परिणाम

जालौन उरई------ : उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में  छात्राओं  ने मारी बाजी शनिवार को यूपी बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हो गया। छात्र छात्राएं परीक्षा परिणाम जानने के लिए उत्सुक दिखाई दिए। इस बार भी प्रदेश में छात्राओं ने अपना दबदबा कायम रखा। छात्रों के मुकाबले छात्राओं के उत्तीर्ण होने का फीसद अधिक रहा। जिले में हाईस्कूल का 85.6 और इंटरमीडिएट में 77.23 फीसद परीक्षा परिणाम रहा। हालांकि प्रदेश स्तर पर जिले का कोई परीक्षार्थी अपना स्थान बना पाने में कामयाब नहीं हो सका।

यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम दोपहर जारी किया जाना था लेकिन सरवर न आने की वजह से कुछ देरी हुई। लगभग सवा एक बजे परीक्षा का परिणाम आया। छात्राएं अपना रिजल्ट देखने के लिए नेट पर लगे हुए थे। इस बार जनपद में हाईस्कूल के 22264 व इंटरमीडिएट में 20117 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। कुल 42381 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। शनिवार को घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में जिले में हाईस्कूल की परीक्षा में बालकों के उत्तीर्ण होने का फीसद 81.96 जबकि बालिकाएं 89.74 फीसद उत्तीर्ण हुई। इसी तरह से इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्र 76.17 फीसद व बालिकाएं 78.55 फीसदी पास हुई। इस बार भी यूपी बोर्ड की परीक्षा में छात्राओं का दबदबा बना रहा। हालांकि प्रदेश स्तर पर जिले का कोई छात्र या छात्रा अपना स्थान बना पाने में सफल नहीं हो सका। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने कहा कि जिले का परीक्षा परिणाम संतोषजनक रहा है।


No comments:

Post a Comment

Pages