मानसिक रूप से परेशान युवक फांसी पर झूला मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 20 February 2021

मानसिक रूप से परेशान युवक फांसी पर झूला मौत

उरई-------: (रिपोर्ट -अतुल शास्त्री भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में घर से निकले युवक का शव जामुन के पेड़ से गमछे के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के मुताबिक, युवक मानसिक रूप से काफी परेशान था। मामला आत्महत्या का हो सकता है। 
 प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय उरई शहर के मोहल्ला रामनगर में रहने वाला गोपाल पालीवाल (32) पुत्र रामदत्त पिछले कुछ दिनों से तनावग्रस्त था। पुलिस को भाई मनीष ने बताया कि शुक्रवार को गोपाल घर से निकला लेकिन फिर लौटा नहीं। तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका। शनिवार की सुबह फैक्टरी एरिया क्षेत्र में रहिया के पास स्थित जामुन के पेड़ सें गमछे के सहारे गोपाल का शव लटके होने की सूचना मिली। गोपाल की अभी शादी भी नहीं हुई थी। इंस्पेक्टर सुधाकर मिश्रा का कहना है कि मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Pages