मृतक पुत्र के पिता ने पत्नी सहित ससुरालियों परलिखाया मुकदमा - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Saturday, 20 February 2021

मृतक पुत्र के पिता ने पत्नी सहित ससुरालियों परलिखाया मुकदमा

 उरई जालौन -----:(रिपोर्ट -शिव सिंह सेंगर भारत News Nation 24 )उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के मुख्य द्वार कालपी में दो माह पहले पुत्र के फांसी लगने से हुई मौत के मामले में पीड़ित पिता की ओर से पत्नी समेत ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
आप को घटना से अवगत  कराते चलें कि जनपद जालौन के कालपी नगर के मोहल्ला रामचबूतरा निवासी दीनदयाल पुत्र वंशीलाल ने कालपी कोतवाली मे तहरीर देकर बताया कि वादी के इंजीनियर पुत्र सत्यप्रिय गोयल का विवाह मिहुल निवासी उत्तराखंड के साथ हुआ था। बताते हैं कि शादी के बाद से पत्नी अपने मायके में रहने लगी थी और फेसबुक आदि माध्यमों से परेशान करती रहती थी। उसके बेटे को ससुरालीजन तमाम प्रकार के उत्पीड़न कर रहे थे। तंग आकर सत्यप्रिय गोयल ने फांसी लगा ली। कोतवाली के एडिशनल इंस्पेक्टर क्राइम ओमकांत ओझा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।


No comments:

Post a Comment

Pages