जालौन माधौगढ़-------:( रिपोर्ट शिवबालक सिंह राजावत भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के माधौगढ़ में पुलिया के नीचे मजदूर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना पुलिस का कहना है कि युवक मजदूर शराब का लती था, हो सकता है कि नशे की हालत में गिर गया होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहन थाना क्षेत्र के गांव बिजदुआं निवासी मजदूर श्याम दोहरे (52) शराब का लती था। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम श्याम घर से निकला था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल सका। शनिवार की सुबह भुजरिया तालाब के पास वनी पुलिया के नीचे उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया। खेत की ओर जा रहे किसानों ने पुलिया के नीचे पड़े श्याम को देख परिजनों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी केशकली की 10 वर्ष पहले मौत हो चुकी है। बड़ा बेटा अरविंद अपनी पत्नी गुड़िया के साथ दिल्ली में मजदूरी करता है। वहीं छोटे पुत्र राघवेंद्र की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह घर पर ही रहता है। श्याम के चचेरे भाई कामता ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद से श्याम शराब का लती हो गया था।
No comments:
Post a Comment