एक तरफा प्रेम में पागल आशिक ने जहर देकर की नाबालिक की हत्या - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Friday, 19 February 2021

एक तरफा प्रेम में पागल आशिक ने जहर देकर की नाबालिक की हत्या

लखनऊ------- (रिपोर्ट -जेपी दुबेदी भारत News Nation 24 )उत्तर प्रदेश के उन्नाव एकतरफा प्रेम में पागल आरोपी विनय ने यह सोच लिया था कि वह किशोरी को मना लेगा। किशोरी की चुप्पी पर उसे लगा कि वह मान जाएगी। 12 फरवरी को उसे मनाने का एक और प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। 14 फरवरी को वेलेंटाइन-डे पर उसने खेत में किशोरी से मुलाकात की और उसे फूल देकर प्रपोज किया। प्रस्ताव ठुकराकर चले जाने पर वह आग बबूला हो गया और उसकी हत्या की योजना बना डाली। आरोपी ने स्वॉट टीम को इसकी जानकारी दी है
पुलिस की पकड़ में आने के बाद आरोपी विनय गुनाह कबूलकर रोया और अपनी करनी पर पछताया भी। उसने कहा कि उन दोनों को जान से मारने का उसका कोई इरादा नहीं था। नमकीन खाने के बाद दोनों ने पानी मांगा तो सच उजागर होने के डर से वह मना नहीं कर सका। स्वॉट टीम प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि नाबालिग सह आरोपी को राहत दिलाने का विश्वास दिलाया तो उसने विनय की करतूत उजागर कर दी। आरोपी विनय की कॉल डिटेल से पता चला है कि उसका कई अन्य युवतियों से भी संपर्क था। घटना के वक्त उसके मोबाइल की लोकेशन उसी खेत की पाई गई जहां दोनों किशोरियाें के शव मिले हैं। फॉरेसिंक टीम को मौके पर वह बोतल मिली थी, जिसमें हत्यारोपी पानी में जहर मिलाकर ले गया था। नमकीन का खाली रैपर भी मिला है।
उन्नाव पढ़ाई के प्रति लगन देख पिता ने बेटी को सरकारी नौकरी में भेजने के इरादे से मेहनत मजदूरी से जोड़ी पाई-पाई खर्च कर उसे 10वीं कक्षा तक पहुंचाया। अंतिम संस्कार के दौरान कफन में लिपटी बेटी को देख पिता के सपने उसी कफन के साथ दफन हो गए। एक मृत किशोरी के पिता ने सपने में नहीं सोचा था कि उसके अरमान इस तरह बिखर जाएंगे। तीन बच्चों में वह बड़ी बेटी (मृतका) को पढा-लिखा कर अफसर बनाना चाहता था। घासफूस के घर में जीवन यापन करने वाले पिता ने बेटी को पढ़ाने के लिए खेती और मजदूरी कर धन इकट्ठा परिवार को पालने और बेटी को पढ़ाने में जुटा रहा। उसे विश्वास था कि बेटी पढ़लिख कर कुछ बनेगी और उसकी मेहनत सफल हो जाएगी। उसने हत्यारोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।
आरोपियों के पिता ने बेटे को बताया बेगुनाह
हत्यारोपी विनय के पिता कृष्णपाल ने बताया कि उसके बेटे को गलत फंसाया गया है। पुलिस उसकी मोबाइल लोकेशन जहां मिलने का दावा कर रही है वहीं पास में उसका खेत है। बेटे का अक्सर खेत आना-जाना रहता था। वहीं नाबालिग आरोपी के पिता ने भी उसे बेगुनाह फंसाए जाने की बात कही है।

No comments:

Post a Comment

Pages