उरई जालौन------: (रिपोर्ट :अतुल शास्त्री भारत News Nation 24 )उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के एनएच 27 अंतर्गत एट कानपुर-झांसी हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से ठोंक दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी ओर जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल को हाईवे की एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी वहीं टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एट थाना क्षेत्र के कानपुर-झांसी हाईवे पर बने एनटीपीसी प्लांट के पास कानपुर से झांसी की ओर जा रही कार में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में जाकर पलट गई। हादसे में कार चालक पुष्पेंद्र पुत्र डमरु निवासी कुमहरार थाना मोठ जिला झांसी के सिर में गहरी चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी अरुण कुमार पुत्र लालाराम दोहरे निवासी अशोक नगर मोठ जिला झांसी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा होते ही हाईवे पर हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को हाईवे की एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक विनय दिवाकर का कहना है कि टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश जा रही है
No comments:
Post a Comment