जालौन उरई-------:( रिपोर्ट -विनय पांचाल भारत News Nation 24) बुंदेलखंड के जनपद जालौन में एनएच 27 पर आटा नेशनल हाईवे स्थित चमारी नाला के पास ट्रक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। कार अनियंत्रित होकर खंदक में गिर गई। इससे उसमें बैठे उपनिरीक्षक व उसका भतीजा घायल हो गया। वहां निकल रहे राहगीरों ने घटना की सूचना आटा पुलिस को दी। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से उरई मेडिकल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम नादई निवासी आनंद पुत्र नागर नोएडा में उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। कुछ दिन पहले वह छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे। रविवार की दोपहर को वह अपने भतीजे ऋषि और पुत्र छत्रपाल के साथ कार से उरई किसी काम से जा रहे थे। इस दौरान वह आटा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित चमारी नाला के पास से गुजरे रहे थे कि तभी पीछे से आ रहे ट्रक नें उनकी कार में टक्कर मार दी और मौके से भाग गया।
टक्कर से कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के नीचे खंदक में जा गिरी। हादसे में आनंद व भतीजा ऋषि घायल हो गए, जबकि पुत्र छत्रपाल बाल-बाल बच गया। हाईवे से निकल रहे राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों घायलों को कार से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं एक और सड़क दुर्घटना में शनिवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक घायल हुआ। गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा निवासी योगेंद्र दीक्षित शनिवार की रात को कार से अपने गांव जा रहे थे। तभी औरैया मार्ग पर प्रतापपुरा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक योगेंद्र दीक्षित गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राहगीरों ने सीएचसी में भर्ती कराया। कार चालक की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
No comments:
Post a Comment