उरई कोंच--------: (रिपोर्ट अतुल शास्त्री भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के कोंच बार के अधिवक्ताओं ने शनिवार को फिर से बार कौंसिल के आह्वान पर महोबा में आत्महत्या करने वाले वकील को न्याय दिलाने का संकल्प दोहराया। शुक्रवार को भी अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर इसी संबंध में ज्ञापन सौंपे थे।
जिला बारसंघ महासचिव जितेंद्र यादव के नेतृत्व में शनिवार को शिवकांत पाठक, अवधेश निरंजन, प्रदीप यादव, जयप्रकाश सिंह, पवन मिश्रा, पुनीत दुबे आदि अधिवक्ताओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसमें बताया कि जालौन के अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव के साथ जालौन कोतवाली पुलिस के दुर्व्यवहार से भी अधिवक्ताओं में आक्रोश है। महोबा में मुकेश पाठक व ओमकार सिंह की खुदकुशी की घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस कांड में शामिल दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदेश में अधिवक्ताओं के संरक्षण के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। बारसंघ अध्यक्ष संजीव तिवारी, महामंत्री वीरेंद्र जाटव की अगुवाई में दिए गए ज्ञापन में कहा गया, महोबा के अधिवक्ता मुकेश पाठक को अराजक तत्वों के कारण अपनी जान देने पर मजबूर होना पड़ा। इस घटना से वकील समुदाय में आक्रोश है और अधिवक्ता दोषियों को कड़ा दंड देने के अलावा दिवंगत वकील के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने, उनके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने तथा 50 लाख का मुआवजा देने की मांग करते हैं। इस दौरान केबी निरंजन, रामनरेश त्रिपाठी, रामशरण कुशवाहा, सरनामसिंह यादव, ओमशंकर अग्रवाल, रामकुमार चौरसिया, जीवनलाल अशोक, कमलेश चोपड़ा, विनोद अग्निहोत्री, पुरुषोत्तमदास रिछारिया, मोहम्मद अफजाल खान, शशिदेवी मिश्रा, अनंतपाल सिंह, योगेंद्र अरुसिया, राजेंद्र शर्मा, रामकुमार खरे, अंबरीश रस्तोगी, केके श्रीवास्तव आदि रहे। बार एसोसिएशन के आहवान पर शनिवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। बार संघ अध्यक्ष जितवार सिंह, कमलेंद्र सिंह के नेतृत्व में राज्यपाल को संबोधित एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि महोबा में एसपी व सीओ के संरक्षण में माफिया के उत्पीड़न से क्षुब्ध होकर अधिवक्ता मुकेश पाठक व मेरठ में अधिवक्ता ओंकार सिंह को आत्महत्या के लिए विवश होना पड़। इससे अधिवक्ताओं में दुख के साथ आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान मानसिंह, शैलेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, विपिन, हरेंद्र सिंह, अंकित सोनी, राघवेंद्र व्यास, प्रदीप सिंह रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment