उरई-------:( रिपोर्ट -शिवबालक सिंह राजावत भारत News Nation 24 )उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड कुठौंद थाना क्षेत्र में शनिवार की रात चोरों ने किसान के घर से हजारों की जेवर नकदी पार कर दी। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस को खेत मे खाली बक्से पड़े मिले। घटना को लेकर ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ रोष व्याप्त है।
हदरुख चौकी के अंतर्गत ग्राम बस्तेपुर निवासी किसान अश्वनी ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात पूरा परिवार रामलीला देखने गया था। वह घर के बाहर दरवाजे पर सो रहा था। घर के पीछे के रास्ते से घर में घुसे चोरों ने कमरे की कुंडी तोड़कर अलमारी में रखे हजारों के जेवर नकदी पार कर दी। कुछ देर बाद जब घर वाले रामलीला से लौटे तब परिवार को घटना की जा
रविवार की सुबह पुलिस भी पहुंची। जांच के दौरान ग्रामीणों को अश्वनी के घर के पास ही खाली बक्से पड़े मिले। अश्वनी ने बताया कि चोर बहू के जेवर और कुछ नकदी ले गए हैं। कीमत स्पष्ट नहीं हो सकी है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की गश्त न होने से चोरों के हौसले बढे़ हुए हैं। इंस्पेक्टर का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है, जल्द खुलासा किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment