उरई जालौन--------:(रिपोर्ट -आशीष पाठक भारत News Nation 24 )उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में तुलसी नगर में बंद पड़ी एलटी लाइन पर सूखते कपड़ों, झूलते तारों और कटिया की शिकायत पर शनिवार की सुबह ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। अचानक टीम को देख इलाके में भी कुछ क्षणों के हड़कंप सी स्थिति रही। इसके बाद टीम ने मोहल्ले में पड़ी कटिया हटाने का काम शुरू किया। इसी कड़ी में बंद लाइन में सूख रहे कपड़ों को हटवाकर वहां के मकान मालिकों को भी चेताया गया कि यदि दोबारा कटिया डाली या फिर बंद लाइन पर कपड़े डाले तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि मामला जनपद जालौन के मुख्यालय उरई के तुलसीनगर के मोहल्ले में दो साल पहले बिजली की लाइन तो डाली गई थी लेकिन उसे चालू नहीं किया गया था। इस कारण मोहल्ले के कुछ लोगों ने मकान के सामने से निकली बंद लाइन का इस्तेमाल कपड़े सुखाने के लिए करना शुरु कर दिया और बिजली के लिए कटिया डाल ली। इसी खबर को शनिवार के अंक में अमर उजाला में प्रकाशित किया गया तो सुबह के वक्त ही टीम ने पहुंच कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। इस मौके पर टीम के सदस्य दीपेंद्र, करनसिंह, जीतेंद्र पांडे, आशीष, राम मिलन आदि रहे। वहीं एसडीओ राजेश पटेल का कहना है कि लाइन चालू कराने के लिए उच्चाधिकारियों के साथ बातचीत कर कोई फैसला किया जाएगा। फिलहाल कटिया नहीं लगने दी जाएगी और तार पर कपड़े भी नहीं सूखने दिए जाएं
No comments:
Post a Comment