खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद पति को हुई जेल - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Friday, 19 February 2021

खाना बनाने को लेकर पति-पत्नी में विवाद पति को हुई जेल

जालौन: (रिपोर्ट -अतुल शास्त्री भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन में खाना बनाने पर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया और मामला थाने तक पहुंच गया। इतना ही नहीं पति को पुलिस ने जेल भी भेज दिया।
 जालौन कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला भवानीराम निवासी नेहा ने बताया कि वह गुरुवार को दिल्ली से घर वापस आई थी। खाना बनाने को लेकर पति विकास से बहस हुई तो पति ने उनके साथ मारपीट कर दी। इससे वह घायल हो गईं। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
एक अन्य मामले में पारिवारिक कारणों पर पति-पत्नी के विवाद में जब साले ने हस्तक्षेप किया तो मारपीट हो गई। पुलिस ने जीजा-साले को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र कंजर कालोनी निवासी रामप्रकाश का अपनी पत्नी विमला देवी के साथ विवाद हो गया। आपस में झगड़ा कर रहे पति-पत्नी के बीच में सिंकदरपुरा राठ के निवासी करन सिंह ने हस्तक्षेप किया तो उनमें मारपीट हो गई। इसी दौरान महिला ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जीजा-साले को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


No comments:

Post a Comment

Pages