उरई जालौन---------:( ब्यूरो रिपोर्ट भारत भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड के जनपद जालौन में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण कोविड-19 के अब जिले में कोरोना संक्रमितों का एक दिन में सौ से अधिक मरीजों का आंकड़ा पार कर गया। गुरुवार को जिले में अब तक के सर्वाधिक 123 मरीज आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4678 हो गई है। जिसमें 4083 ठीक हो चुके हैं। अब तक 52 की मौत हो चुकी है। फिलहाल सक्रिय केस 543 हैं। जिला प्रशासन की ओर से देर रात जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वाधिक मरीज उरई तहसील क्षेत्र में 52 निकले हैं। उरई में 15 लोग जिला जेल में संक्रमित मिले हैं। एक जिला पंचायत का अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव आया है। इसी तरह जालौन तहसील क्षेत्र में 23 केस, कालपी तहसील क्षेत्र में 19 केस, कोंच तहसील क्षेत्र में 18 केस, माधौगढ़ तहसील क्षेत्र में 11 केस आए है। अब तक 338302 लोगों की जांच हो चुकी है। गुरुवार को कोरोना को हराने वाले 35 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, जहां भी संक्रमित मिले हैं, वहां सैनिटाइजेशन कराने के साथ उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
सीएमओ डॉ ऊषा सिंह ने बताया कि गुरुवार को कांटेक्ट ट्रेसिंग में 29 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि 94 लोगों की पूल टेस्टिंग में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने लोगों से कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने को कहा है। सीएमओ का कहना है कि लगातार संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में एतहियात बरतने की जरूरत है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और दो गज की दूरी जैसे नियमों का पालन करें। साथ ही टीकाकरण भी जरूर करवाए। उधर, दो लोगों की कोरोना से मौत की भी सूचना है। हालांकि प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं की है।
No comments:
Post a Comment