उरई जालौन --------:(रिपोर्ट अतुल शास्त्री भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड के जनपद जालौन के कस्बा ऊमरी शादीशुदा महिला मित्र से मिलने पहुंचे युवक को महिला के भाइयों ने मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। युवक पर ईंट-पत्थर से भी प्रहार किए गए। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे झांसी रेफर कर दिया गया। रामपुरा इंस्पेक्टर जेपी पाल का कहना है कि महिला मित्र और उसके दो भाइयों के खिलाफ मारपीट कर मरणासन्न (धारा 308) का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस तीनों को थाने भी ले आई है।
उरई बघौरा निवासी युवक बंटी उर्फ भूत गुरुवार की दोपहर ऊमरी कस्बा निवासी अपनी शादीशुदा एक महिला मित्र से मिलने उसके मायके पहुंचा था। जहां पर महिला के दो भाइयों ने उसे देख लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। बंटी किसी तरह घर से भागकर बाहर नावर रोड पर पहुंचा तो भाइयों ने उसे वहां भी दौड़ाकर पकड़ लिया और सड़क पर ही गिराकर उसके सिर पर ईंट-पत्थर से वार किए। जिससे बंटी लहूलुहान हो गया। इसके बाद दोनों भाई वहां से भाग निकले। राहगीरों से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बंटी को लेकर जिला अस्पताल आई।
यहां उसकी गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने बंटी को झांसी रेफर कर दिया। घटना के बाद पुलिस महिला मित्र और उसके चार-पांच रिश्तेदारों को लेकर थाने आ गई। इंस्पेक्टर का कहना है कि बंटी के परिजनों की ओर से मिली तहरीर के मुताबिक महिला मित्र और उसके दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को मौके से बंटी की बाइक और जिस पत्थर उसे कुचला गया है, वह भी मिला है।
No comments:
Post a Comment