जालौन उरई--------:(रिपोर्ट -अतुल शास्त्री भारत News Nation 24 )उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस सेंधवा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार आज जनपद जालौन में लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिला। जिला जालौन एस पी डा यशवीर सिंह व जालौन डी एम डा प्रियंका निरंजन ने खुद कमान संभालते हुए बस स्टेंड व रेलवे स्टेशन को सेनेटाइज करवाया। डा प्रियंका निरंजन ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना किसी ज़रुरी काम के घर से बाहर न निकले अन्यथा उस पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। घर से बाहर तभी निकले जब बहुत आवश्यक कार्य हो। लॉकडाउन का असर यूं रहा कि दिनभर उरई शहर की सड़कें सूनी रही।
Sunday, 18 April 2021
![](https://1.bp.blogspot.com/-7Kd9qaiRHuA/WaEtZyc70TI/AAAAAAAADsA/7WUYBVoY-UwwjdEP3kDFPvH9htN0dDKgQCLcBGAs/s1600/demo-image.jpg)
जनपद जालौन में लॉकडाउन का रहा व्यापक असर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment