उरई जालौन---------: (ब्यूरो रिपोर्ट- भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जालौन जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना के अब तक सर्वाधिक 79 केस आए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4398 हो गई है। कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। 3979 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल एक्टिव केस 370 है। अब तक कुल 332431 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
जिला प्रशासन की ओर से देर रात जारी रिपोर्ट में उरई तहसील में सर्वाधिक 35 केस आए हैं। कालपी तहसील में 16, जालौन तहसील में 12, कोंच तहसील में 11 और माधौगढ़ तहसील में पांच नए केस आए हैं। इन केसों में 66 मामले पूल टेस्टिंग में सामने आए हैं। जबकि 13 मामले कांटेक्ट ट्रेसिंग में पॉजिटिव निकले हैं। मोहल्ला रामनगर में एक व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रेसिंग में चार लोग पॉजिटिव मिले हैं तो पटेलनगर में एक व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रेसिंग में नौ लोग पॉजिटिव आए हैं।
सीएमओ डॉ. ऊषा सिंह ने बताया कि जहां भी केस मिले हैं, उन सभी की कांटेक्ट ट्रेसिंग के साथ उन मोहल्लों में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश का कहना है कि जिले में 74 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। जिसमें 4930 लोगों ने टीकाकरण कराया। उन्होंने लोगों से टीकाकरण कराने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के टीकाकरण कराना बहुत जरूरी है। टीकाकरण से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने पर जोर दिया। सोमवार को 14 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 1117 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
No comments:
Post a Comment