लग्जरी गाड़ी में सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 12 April 2021

लग्जरी गाड़ी में सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ गोली लगने से एक बदमाश घायल

माधौगढ़ जालौन-------:( रिपोर्ट शिवबालक सिंह राजावत भारत News Nation 24) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड के जनपद जालौन रेंढर थाना क्षेत्र में शाम के वक्त लग्जरी गाड़ी में सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से गोलियां चलने पर एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह पकड़ा भी गया। बाकी के छह बदमाश भाग निकले। पकड़ा गया बदमाश मध्य प्रदेश पुलिस का बर्खास्त सिपाही भी है। एसपी डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि पकड़े बदमाश के खिलाफ जनपद और एमपी के कई थानों में मामले दर्ज है। कुछ जेवरात और असलहे भी बरामद हुए हैं। साथियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।
सोमवार की दोपहर पुलिस को जानकारी मिली कि नावली के जंगल से कुछ बदमाश गुजर रहे हैं। इस पर एसओजी, सर्विलांस टीम के अलावा रेंढर और माधौगढ़ थाने की फोर्स ने भी जंगल में डेरा डाल लिया। शाम होते ही पुलिस को एमपी नंबर की एक लग्जरी गाड़ी जंगल से गुजरती दिखी। पुलिस ने जब कार को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार 6-7 लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो बदमाश कार से निकलकर भागने लगे। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे तत्काल पकड़कर नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पकड़े गए बदमाश का नाम भूपेंद्र गुर्जर उर्फ निक्कू निवासी ग्वालियर है। बाकी के बदमाश कार छोड़कर जंगलों में छिप गए। देर रात पुलिस उनकी तलाश में कांबिंग करती रही।

एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश ने पूछताछ में बताया कि उसने ग्वालियर के अलावा जनपद में कई चोरियों को अंजाम दिया है। उसके गैंग ने जालौन के अलावा झांसी, ग्वालियर में भी कई चोरियों, लूट और हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया है। भूपेंद्र के पास से अवैध असलहे व कुछ जेवरात भी बरामद किए हैं। पुलिस भूपेंद्र के साथियों की तलाश के लिए जंगल में कांबिंग कर रही है। फिलहाल मुठभेड़ में कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ है।


No comments:

Post a Comment

Pages